Motihari: मोतिहारी. चंपारण सत्याग्रह के अग्रदूत पं राजकुमार शुक्ला की 96 वीं पुण्यतिथि गांधी संग्रहालय में बुधवार को मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित शुक्ला की परिवार के सदस्य रविराज शुक्ल ने प्रेरक गीत से की.अध्यक्षता राय सुन्दर देव शर्मा ने की,जबकि मौके पर एमकेविवि के गांधी शांति अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.युगल किशोर,अमरेंद्र सिंह,अधिवक्ता विनय कुमार सिंह, शशिकला,अनवर आलम अंसारी,अमिता निधि, कौशल किशोर सिंह, शिवनंदन राय,जवाहर प्रसाद,संगीता चित्रांश,अशोक वर्मा,नवनीत कुमार गिरी, ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर प्रगतिशील किसान और किसन श्री से सम्मानित ललन शुक्ला, अजय देव, डॉ आलोक कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह नवनीत कुमार गिरी एवं आकर्ष कुमार तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही । मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संजय कुमार सिंह अभय कुमार मिश्रा, सुरेश चौधरी, अमन चौबे ,अमित कुशवाहा ,अजय कुमार तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, रवि प्रकाश, शिव शंकर सिंह, प्रकाश कुमार द्विवेदी, नरेंद्र कुमार पाठक, संजय सत्यार्थी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है