Motihari: हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के मठलोहियार पंचायत के वार्ड नंबर 14 में रविवार को एक अर्द्ध निर्मित चहारदीवारी से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक रवि कुमार 25 वर्ष संजय सिंह का पुत्र था. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार उस युवक का किसी से प्रेम प्रसंग था, जिसको लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ. वह पत्नी का गला दबा रहा था. परिजनों ने डांटा और मना किया तो वह रात में ही 11:00 के करीब घर से निकल गया और सुबह में लोगों ने उसका शव एक अर्द्ध निर्मित चहारदीवारी की दीवार से लटका हुआ देखा. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया गया और जांच उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अब अनुसंधान में पाया जाएगा कि युवक ने आत्महत्या की थी या किसी ने उसकी हत्या कर दी थी. उन्होंने ने बताया कि अभी तक परिजन से उन्हें कोई आवेदन प्राप्त नहीं है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी, तब तक अनुसंधान जारी है. वही रवि की मौत की खबर जैसे ही घर वालों को मिले कि घर में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. सब लोगों ने इसकी कुबुद्धि पर अफसोस जाहिर किया और कहा कि मामूली विवाद में उसका इस तरह का कदम उठाना कहीं से उचित नहीं था. उसकी पत्नी, माता-पिता का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

