Motihari news :तुरकौलिया (पूचं). दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने एक युवक को घेरकर उसके पैर में गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गये, जहां से चिकित्सकों ने सीएचसी रेफर कर दिया. जख्मी युवक कवलपुरडीह का उपेंद्र सहनी है. युवक आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, उपेंद्र शौच करने नहर की तरफ गया था. लौटने के दौरान दो बाइक पर सवार छह लोगों ने उसे घेर लिया. उससे पैसे मांगने लगे. वह मोबाइल दे रहा था, लेकिन वे लोग पैसे निकालने के लिए बोल रहे थे. विरोध करने पर उनलोगों ने पॉकेट से रुपये निकाल लिये. साथ ही पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच जख्मी से घटना की जानकारी लिया. उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. उसके पैर में गोली फंसी हुई थी. एक्सरे होने पर इस बात की जानकारी हुई. सदर अस्पताल से मुजफ्फरपुर रेफर किया गया, लेकिन परिजन मोतिहारी में ही एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. जख्मी युवक सहित चार लोगों पर वर्ष 2022 में केस दर्ज हुआ था. उनलोगों ने एक राहगीर का मोबाइल झपट कर भाग रहे थे. ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. युवक अपराधी किस्म का है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है