15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मोतीहारी में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना कल, CM नीतीश भी रहेंगे मौजूद

Bihar News: मोतिहारी में 17 जनवरी को इतिहास रचा जाएगा. विराट रामायण मंदिर में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना होगी. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. भव्य आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में 17 जनवरी को एक ऐतिहासिक और भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है. कैथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर परिसर में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना की जाएगी. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. मंदिर परिसर को भव्य रूप दिया गया है. पूजा पंडाल और वीआईपी पंडाल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है.

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. शनिवार को मोतीहारी में ही सीएम नीतीश की समृद्धि यात्रा भी है.

सीएम नीतीश भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

महावीर मंदिर समिति के सचिव सायन कुणाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर मंदिर परिसर पहुंचेंगे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से शिवलिंग पर होने वाले पुष्प वर्षा कार्यक्रम का अवलोकन करेंगे. इसके लिए विशेष हेलीकॉप्टर मंगाया जा रहा है.

स्थापना के लिए मंगाई गई हैं दो बड़ी क्रेन

शिवलिंग की स्थापना के लिए भारी तकनीकी तैयारी की गई है. इसके लिए 700 टन और 500 टन क्षमता की दो बड़ी क्रेन पहले ही मौके पर पहुंच चुकी हैं. शुक्रवार को इसकी विशेष मॉक ड्रिल भी की गई. जानकारी के अनुसार शिवलिंग को स्थापित करने में करीब दो घंटे का समय लगेगा.

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद मंदिर कैसा दिखेगा, इसकी थ्री-डी फिल्म दिखाई जाएगी. साथ ही, एलईडी स्क्रीन पर सहस्त्रालिंगम शिवलिंग की स्थापना का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.

जरूरतमंदों के लिए ई-रिक्शा की भी सुविधा

एसडीओ शिवानी शुभम ने बताया कि मंदिर परिसर की ओर जाने वाले 53 डिप्यूटेशन प्वाइंट और 40 कट्स की पहचान की गई है. इन्हें बंद कर वहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. आम लोगों से 16 जनवरी की शाम से 17 जनवरी तक प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है. जरूरतमंदों के लिए चकिया गुमटी और राजपुर चौक से ई-रिक्शा की सुविधा दी जाएगी.

33 फीट ऊंचा और 33 फीट चौड़ा है शिवलिंग

दुनिया का यह सबसे ऊंचा शिवलिंग 33 फीट ऊंचा और 33 फीट चौड़ा है. इसका वजन 210 मीट्रिक टन है. यह शिवलिंग ग्रेनाइट पत्थर से बना है. करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण तमिलनाडु के महाबलीपुरम के पट्टीकाडु गांव में दस वर्षों में पूरा हुआ है. इसे 96 चक्का वाले भारी ट्रक से सड़क मार्ग के जरिए बिहार लाया गया.

विराट रामायण मंदिर भी अपने आप में भव्य होगा. मंदिर की लंबाई 1080 फीट और चौड़ाई 540 फीट होगी. इसमें 18 शिखर और 22 मंदिर होंगे. मुख्य शिखर की ऊंचाई 270 फीट होगी. मंदिर से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं. यह आयोजन बिहार के धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा.

Also Read: Samriddhi Yatra: बिहार के सरकारी डॉक्टर्स की प्राइवेट प्रैक्टिस बंद होगी, पढ़िए सीएम नीतीश की स्पीच की 5 बड़ी बातें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel