मोतिहारी . ढाका के मठिया मोहन में सुनैना देवी के घर डकैती की घटना में शामिल बदमाश रजत कुमार उर्फ छोटू ने मंगलवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिस दे रही थी. पुलिस गिरफ्त में आने व कुर्की के डर से उसने न्यायालय में पहुंच आत्म समर्पण किया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बदमाश रजत को रिमांड पर लिया जायेगा. वह चार साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने कई बार उसके ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन हर बार वह चकमा देकर भागने में सफल रहता था. बताते चले कि 25 अक्टुबर 2021 को मठिया मोहन गांव में सुनैना देवी के घर बदमाशों ने डाका डाला था. सुनैना को बंधक बना उसके घर से सोना-चांदी के आभूषण सहित करीब दो लाख की सम्पत्ति लूट ली थी. घटना को लेकर सुनैना ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसने पुलिस को बताया था कि वह घर में अकेली थी.रात करीब एक बजे के आसपास आंगन में खट-खट की आवाज आयी तो नींद खुली.कमरे से बाहर निकल अंजान लोगों को आंगन में देख शोर मचायी. इस दौरान एक बदमाश ने उसे बंधक बना लिया. उसके बाद जान से मारने की धमकी देकर पेटी व आलमीरा का लॉक तोड़ नकद व आभूषण सहित करीब दो लाख की सम्पत्ति लूट पीछे के रास्ते से भाग निकले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है