सिकरहना.कांग्रेस की ””पलायन रोको, नौकरी दो”” पदयात्रा चौथे दिन बुधवार को ढाका पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष इम्तेयाज अख्तर के द्वारा झंडोत्तोलन के बाद शुरू हुई. पद यात्रियों का जत्था वाहनों से ढाका शहर के मुख्य पथ से होते हुए बडहरवा लखनसेन पहुंची, जहां गांधी जी द्वारा स्थापित बुनियादी विद्यालय के परिसर में स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उसके बाद वापसी करते हुए पद यात्रियों की टीम ढाका गांधी चौक पर पहुंची. इस दौरान गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पदयात्रा शुरू हुई जो चैनपुर ढाका, औरैया, खैरवा, कुसमहवा, मदनी चौक चंदनबारा, फुलवरिया होते हुए शाम को सीतामढ़ी जिले के बैरगनियां के लिए निकल गई. जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष एवं एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने चंदनबारा मदनी चौक पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी गरीब गुरूबों, दलितों, वंचितों एवं शोषितों की लड़ाई लड़ती रही हैं. हमारी यह यात्रा युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिए समर्पित है. सरकार की नीति एवं नीयत के चलते इस प्रदेश के युवा बहुत ही मुश्किल में है. पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य यह है कि एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस युवाओं एवं विद्यार्थियों के संघर्ष के मुद्दे का एक मंच बने. नेतृत्व वे करेंगे हमलोग उनको सहयोग करेंगे .बिहार में सब कुछ दुरूस्त एवं बेहतर करने का दावा सरकार करती है तो फिर यहां से पलायन क्यों हो रहा है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भारत माला परियोजना में किसानों के शोषण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन लोगों की कीमती जमीन का अधिग्रहण कौड़ी के भाव कर लिया गया है. किसानों के इस शोषण को कोई सुनने वाला नहीं है. पदयात्रा में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास, शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय, पूर्व विधायक मनोज सिंह, ढाका नप के चेयरमैन एवं प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष इमतेयाज अख्तर के अलावा कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल एवं एनएसयूआई के प्रदेश, जिला एवं स्थानीय स्तर के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है