मोतिहारी. नीति आयोग द्वारा आकांक्षी प्रखंड के तहत चयनित केसरिया व कल्याणपुर प्रखंडों में आधारभूत संरचनाओं व विकासात्मक कार्यों के सभी संकेतकों को समय पर पूरा करने का निर्देश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निदेशक सह केन्द्रीय प्रभारी नीरज कुमार ने अधिकारियों को दिया है. सोमवार को समाहरणालय स्थित सभा भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की और समय पर सभी दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य एवं पोषण,शिक्षा, कृषि एवं संबद्ध सेवाएं,आधारभूत संरचना,सामाजिक विकास के तहत 40 संकेतकों के प्रगति की जानकारी ली. इसमें 07 स्वास्थ्य के संकेतकों,7 पोषण के,11 शिक्षा के, 5 कृषि एवं संबद्ध,5 आधारभूत संरचना व 05 सामाजिक विकास के प्रत्येक संकेतक शामिल है. संबंधित अधिकारियों व प्रखंड विकास पदाधिकारियों को समय पर आंकड़ों की प्रविष्टि तथा राज्य व केन्द्र के औसत से कम के संकेतकों में सुधार लाने की हिदायत दी.मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल,डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार, के अलावा संबांधित विभागों के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी ने सोमवार को कल्याणपुर प्रखंड का निरीक्षण किया. समस्याओं को देखा और उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. नीति आयोग द्वारा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के माध्यम चयनित प्रखंडों के कार्यो को धरातल पर उतारने में तेजी लाने का निर्देश दिया कई संकेतकों में कमी देखी गयी है,जिसे ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

