24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari:रिश्वत मांगने के आरोप में सर्किल इंस्पेक्टर व दारोगा निलंबित

केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर मुनीर आलम व शिकारगंज के दारोगा पवन कुमार पर रिश्वताखोरी का आरोप लगा है, जिसके बाद दोनों पुलिस पदाधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है.

Motihari: मोतिहारी.भ्रष्टाचार के खिलाफ पुलिस कर्मियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है, इसके बावजूद कुछ रिश्वतखोर पुलिस कर्मी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है. इसबार केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर मुनीर आलम व शिकारगंज के दारोगा पवन कुमार पर रिश्वताखोरी का आरोप लगा है, जिसके बाद दोनों पुलिस पदाधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर मुनीर आलम पर अनुसंधान में लापरवाही, मनमानेपन व भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाते हुए एक आवेदक ने डीआइजी के पास शिकायत की थी. उसने यह भी आरोप लगाया था कि सुपरविजन के लिए इंस्पेक्टर पैसा मांग रहे है, जिसके बाद चम्पारण रेंज के डीआइजी ने इंस्पेक्टर को निलम्बित कर दिया. वहीं शिकारगंज के दारोगा पवन कुमार के खिलाफ शुक्रवार को जनता दरबार में एक फरियादी ने आवेदन दिया. साथ ही उसने रिश्वत लेते वीडियो क्लिप भी उपलब्ध कराया. जिसके बाद दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया. इसकी जांच सिकरहना डीएसपी को दी गयी है. उन्हें 48 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगा. सबूत मिलने पर भ्रष्ट पदाधिकारी जेल भेजे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel