36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज से लौट रही कार व ट्रक में टक्कर, आठ लोग घायल

केसरिया-चकिया रोड स्थित एरपा इंटरनेशल स्कूल के समीप शुक्रवार की रात प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार की टक्कर ट्रक से हो गयी.

कल्याणपुर (पूचं). केसरिया-चकिया रोड स्थित एरपा इंटरनेशल स्कूल के समीप शुक्रवार की रात प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार की टक्कर ट्रक से हो गयी, जिसमें कार पर सवार आठ लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर पहुंचाया, जहां से दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मोतिहारी रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायलों में तेज नारायण ठाकुर (75) व शैल देवी (65) हैं. वहीं अन्य लोगों का पीएचसी में इलाज हुआ.

घायलों में सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना बंगारी निवासी रत्नेश सिंह, शैलेन्द्र ठाकुर, अवधेश देबी, सबिना देवी, सुखिता देबी, दिपांशु सिंह शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री शुक्रवार को महाकुंभ प्रयागराज से स्नान कर गोरखनाथ का दर्शन किया. वहां से घर जाने के दौरान केसरिया चकिया रोड पर कार-ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी, जिसमें कार सवार सभी लोग घायल हो गए. इस संबंध में परि पुअनी शनि कुमार पाठक ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और दोनों गाड़ी को रोड से साइड कर लगा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें