मोतिहारी. दी मोतिहारी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव का बिगुल बज गया है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में गुरुवार को निर्वाचन शिड्यूल का प्रकाशन किया गया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी निंत सिहारा ने बताया कि चुनाव निर्धारित समय पर नियमानुसार होगा. बताते चले कि प्राधिकारी के द्वारा सहकारिता पदाधिकारी के निर्वाचन प्रस्ताव के आलोक में अध्यक्ष पद का उप निर्वाचन कराने का निर्णय लिया गया है. इनमें प्राधिकार ने दी मोतिहारी सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. मोतिहारी के अध्यक्ष पद के मतदाता सूची में अंकित मतदाताओं से संगत अधिनियम, नियमावली व उपविधि एवं प्राधिकार के निदेशों के अधीन अध्यक्ष निर्वाचित करने की अपेक्षा व्यक्त की है. प्राधिकार के अनुसार चुनाव को लेकर पहले ही 18 नवंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया जा चुका है .इधर उप चुनाव को ले अधिसूचना जारी होने के साथ संभावित प्रत्याशियों की धमाचौकड़ी शुरू हो गई है.इसमें पूर्व अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव,अधिलेश कुमार सिंह,दिगविजय नरायण सिंह आदि नामों की चर्चा है अध्यक्ष पद के लिए .इधर उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह चुनाव को अनुचित बताते हुए कोर्ट की शरण में गये है क्योंकि प्राधिकार ने उन्हें कुछ हीं दिन पहले अध्यक्ष घोषित किया है.यहां बता दें कि अध्यक्ष सुर्दशन प्रसाद सिंह के निधन के कारण यह पद रिक्त हुआ है जिनके पुत्र भी इस चुनाव में दावेदार है. निर्वाचन शिड्यूल – 3 से 5 जनवरी 2026 के बीच क होगा नामांकन – 6 व 7 जनवरी 2026 को होगी संवीक्षा – 9 जनवरी 2026 को नामांकन वापसी – 16 जनवरी 2026 को होगा मतदान – 16 जनवरी को वोटिंग के बाद मतगणना – 19 जनवरी 2026 को निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

