24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: नाव दुर्घटना में डूबी दूसरी बच्ची का शव सिकरहना नदी से बरामद

शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़ीया गांव में नाव पलटने से डूबी दूसरी बच्ची का शव भी सोमवार को बरामद कर लिया गया है.

Motihari: चिरैया. शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़ीया गांव में नाव पलटने से डूबी दूसरी बच्ची का शव भी सोमवार को बरामद कर लिया गया है. काफी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर सवा दो बजे शव को नदी से बरामद किया है. बरामद शव ग्रामवासी हेमन सहनी की पुत्री प्रीति कुमारी (8बर्ष) की है, जो गांव के हमजोली बच्चों के संग घर के पास बहने वाली सिकरहना नदी में स्नान करने गई थी. वह हाल ही में नेपाल से अपने घर आई थी. करीब तीन साल पूर्व उसकी मां शीला देवी की मौत हो गई थी.तब से वह अपने पिता हेमन सहनी के साथ कभी नेपाल तो कभी घर पर रह रही थी. घटना के समय वह ग्रामीण बच्चों के साथ नदी में स्नान कर रही थी. बच्चें नाव पर सवार होकर पानी में छलांग लगा रहे थ, जिसके कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई और करीब आठ बच्चें डूब गए. इसी क्रम में बच्चों को डूबते हुए देख कर ग्रामवासी बनारसी सहनी की पत्नी राजपति देवी ने नदी में छलांग लगा कर छह बच्चों को डूबने से बचा लिया,लेकिन हीरामन सहनी की पुत्री लक्ष्मी कुमारी व हेमन सहनी की पुत्री प्रीति कुमारी को बचाया नहीं जा सका. बाद में सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद लक्ष्मी कुमारी के शव को बरामद कर लिया था. वहीं अंधेरी रात होने के कारण प्रीति कुमारी के शव को खोजा नहीं जा सका, जिसे सोमवार की दोपहर पानी से निकाला गया है. बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर पुर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव, राजद नेता अच्छेलाल यादव व पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने जिला प्रशासन से समुचित मुआवजे की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel