नव वर्ष का जश्न मना लौट रहे बाइक सवार की मौत

नव वर्ष का जश्न मनाकर जारहे दो बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई.
डुमरियाघाट. स्टेट हाइवे 74 पथ पर हुसैनी डीपी उच्च विद्यालय के समीप गुरुवार देर संध्या नव वर्ष का जश्न मनाकर जारहे दो बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान पंकज कुमार उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई है. जो कोटवा थाने के टलवा दीपऊ गांव का रहने वाला है. वही घायल विशाल कुमार है. वह भी कोटवा के टलवा दीपऊ गांव का बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नव वर्ष को लेकर आज केसरिया स्थित बौद्ध स्तूप पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक भीड़ बढ़ गई थी. उसी दौरान पंकज अपने गांव के रहने वाले विशाल के साथ बौद्ध स्तूप से जश्न मना अपनी स्प्लेंडर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान डी पी उच्च विद्यालय हुसैनी के समीप खजुरिया की तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार अपाची बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसमें पंकज की मौत घटना स्थल पर हो गई. वही विशाल गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वही अपाची बाइक पर सवार युवक हादसे के बाद भाग निकले. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वही मृत युवक के शव को पुलिस पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




