राष्ट्रपति से सम्मानित हुए पूर्वी चंपारण के डीएम,मिला सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन जिला पुरस्कार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को सम्मानित किया.
मोतिहारी. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को सम्मानित किया. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान दिया. विधानसभा चुनाव में जीपीएस आधारित सीएपीएफ तैनाती प्रणाली विकसित करने,जीपीएस विश्लेषण का उपयोग करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर बल आवंटन को अनुकूलित करने,क्यूआर कोड नेविगेशन, इंटरैक्टिव बूथ मैपिंग, पूर्व-मुद्रित रजिस्टर और रियल-टाइम डैशबोर्ड सहित व्यापक डिजिटल उपकरण तैयार कर चुनवी दायित्वों को बेहतरीन तरीके से निर्वहन कराने के उपलक्ष्य में सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन जिला पुरस्कार के रूप में चयन हुआ था. डीएम ने बताया कि यह उपलब्धि जिले के सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों, मतदाताओं एवं आम जनता के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है. जिले में स्वचालित जीपीएस आधारित सीएपीएफ तैनाती प्रणाली विकसित की गयी थी जिसने तैनाती योजना का समय कई दिनों से घटाकर कुछ ही मिनटों में कर दिया और पूर्ण सटीकता के साथ चुनाव सम्पन्न हुआ.कहा कि जीपीएस विश्लेषण का उपयोग करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर बल आवंटन को अनुकूलित किया गया था.इन नवाचारों के कारण निर्बाध और बिना किसी व्यवधान के निर्वाचन संपन्न हुआ तथा शून्य घटनाओं के साथ मतदान प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की गयी, जो वर्ष 2020 के 60.28 से बढ़कर वर्ष 2025 में 71.50 तक पहुंच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




