ePaper

वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर

24 Jan, 2026 6:01 pm
विज्ञापन
वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के अरेराज-मोतिहारी मुख्य मार्ग के मटियारिया कांटा चौक पर शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी.

विज्ञापन

हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के अरेराज-मोतिहारी मुख्य मार्ग के मटियारिया कांटा चौक पर शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान बैरियाडीह पंचायत के धवई गांव निवासी अजय यादव (50 वर्ष) और रूपेश यादव के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और घायलों को मोतिहारी स्थित रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान शुक्रवार की रात अजय यादव की मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार अजय यादव को सीने और सिर में गंभीर चोटें आई थीं. वहीं दूसरे घायल रूपेश यादव का पैर टूट गया है और उनका इलाज अभी निजी अस्पताल में चल रहा है. शनिवार को छतौनी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद धवई गांव स्थित पैतृक निवास पर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. शव के साथ पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं. पत्नी मीना देवी और बच्चे शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगे. पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. जबकि बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी मीना देवी जलबोझी कर अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जल चढ़ाने गई थीं. उन्हीं के लिए अजय यादव और रूपेश यादव दही लेकर अपाचे बाइक से अरेराज जा रहे थे. इसी दौरान मटियारिया कांटा चौक पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. समाजसेवी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि अजय यादव बेहद मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है. मृतक अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को छोड़ गए हैं. उनकी बड़ी पुत्री सिमरन (20) की शादी हो चुकी है. जबकि दूसरी पुत्री संध्या कुमारी (16) और सिंधु कुमारी (14) गांव के स्कूल में पढ़ती हैं. उनका इकलौता पुत्र विवेक कुमार (11) भी पढ़ाई करता है. शनिवार को गांव के नदी किनारे मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. विधायक कृष्णनंदन पासवान एवं उनके पुत्र कुंदन कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AJIT KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By AJIT KUMAR SINGH

AJIT KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें