पिकअप चालक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, जख्मी

बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां गुमटी - अजगरी भोला चौक जाने वाले मुख्य मार्ग में पिकअप चालक ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया.
बंजरिया. थाना क्षेत्र के चैलाहां गुमटी – अजगरी भोला चौक जाने वाले मुख्य मार्ग में पिकअप चालक ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया. वही घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पिकअप व चालक को पकड़ लिया. और सूचना देकर पुलिस को सौंप दिया. घायल युवक थाना क्षेत्र के चैलाहां निवासी राजेन्द्र साह का 40 वर्षीय पुत्र रमेश साह है. सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घायल युवक को ईलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां ईलाज चल रहा है. पकड़ा गया चालक शराब के नशे में धुत्त बताया गया है. जो थाना क्षेत्र के जटवा का मो. कासिम है.
मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक अपने घर से चैलाहां चौक की ओर जा रहा था. वही पिकअप चालक चैलाहां चौक की ओर से जटवा के तरफ जा रहा था, वह जैसे ही उक्त जगह पर पहुंच की बाइक सवार को पिकअप चालक ने रौदा दिया. जिस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद शराब के नशे में धुत्त पिकअप चालक ग्रामीण व पुलिस जवानों ने से भीड़ गया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. चालक व पिकअप को थाना लाया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




