रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाएं जल्द होगी बहाल:सांसद
25 Jan, 2026 10:49 pm
विज्ञापन

क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में मिली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शिवहर सांसद लवली आनंद ने रविवार की सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया .
विज्ञापन
घोड़ासहन. क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में मिली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शिवहर सांसद लवली आनंद ने रविवार की सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया .इस अवसर पर रेल विभाग के सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, सीओ आनंद कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार, टीटी इंचार्ज सुधीर कुमार, सांसद प्रतिनिधि सुभाष सिंह, स्टेशन अधीक्षक रामप्रवेश कुमार, भाजपा के प्रभुणरायण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभाग के अधिकारी कर्मी उपस्थित रहे. ट्रेन के रवाना होने से पूर्व स्टेशन परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला. सांसद लवली आनंद ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से न केवल लंबी दूरी की यात्रा सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र के व्यापार, शिक्षा और रोजगार को भी गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अन्य लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को भी जल्द स्वीकृति दिलाई जाएगी. मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजन कुमार,रंजीत अग्रवाल,मुकेश कुमार,किशोर कुमार, जीतू साह,परदेशी कुशवाहा, अवधेश गुप्ता,शेषनाथ ठाकुर,कृष्णा साह,धर्मेंद्र साह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




