16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-नेपाल बॉर्डर से पकड़े गए सूडान व वोलविया के पांच विदेशी नागरिक, उर्दू में नोट्स व किताबें बरामद

Bihar News: भारत-नेपाल सीमा स्थित घोड़ासहन सीमा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 71वीं वाहिनी अठमोहान कैम्प के जवानों व घोड़ासहन पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना पर संयुक्त रूप से स्थानीय बस स्टैंड में छापेमारी कर 5 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है.

सच्चिदानंद सत्यार्थी/मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा स्थित घोड़ासहन सीमा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 71वीं वाहिनी अठमोहान कैम्प के जवानों व घोड़ासहन पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना पर संयुक्त रूप से स्थानीय बस स्टैंड में छापेमारी कर 5 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए विदेशियों में 4 सूडान व एक बोलिविया के बताए जा रहे हैं. पकड़े गए उक्त सभी विदेशी नागरिकों से घोड़ासहन थाना में एसएसबी व पुलिस पूछताछ कर रही है.

नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश

पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त सभी विदेशी नागरिक नेपाल सीमा से भारत मे प्रवेश किये हैं. जिसमें 4 विदेशी नागरिक स्कॉर्पियो व एक विदेशी नागरिक बाइक से घोड़ासहन बस स्टैंड पहुंचे थे. वहां से सभी पटना जाने के लिए बस पकड़ने वाले थे, तभी इसकी भनक एसएसबी अठमोहान कैम्प के अधिकारियों को लगी.

बस स्टैंड से पकड़े गए चार

इसकी सूचना एसएसबी कमांडेंट को दी गई. एसएसबी कमांडेंट द्वारा मोतिहारी एसपी को सूचना दी गई. तत्पश्चात एसएसबी कमांडेंट व मोतिहारी एसपी के मिले दिशा निर्देश के बाद घोड़ासहन पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करके 4 विदेशी नागरिकों को बस स्टैंड से पकड़ लिया. जबकि पांचवा खुद से ही थाना पहुंच गया.

कई दस्तावेज बरामद

पकड़े गए चारो सूडानी नागरिकों की पहचान अहमद डाफआला (37), अब्दुल फितह (44), अली अब्दुल गफ्फार (27) व रमा सिद्दकी (38) के रूप में की गई है. वहीं बोलिविया के नागरिक की पहचान मिगुएल सोलानो चावेज (32) के रूप में की गई है. पकड़े गए उक्त विदेशी नागरिकों के पास से पुलिस ने उर्दू में लिखे नोट्स, कुछ पुस्तकें व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस की पूछताछ जारी

पूछताछ में सूडानी नागरिकों ने हैदराबाद में पढ़ाई करने की बात बताया गया है. वहीं नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश के बारे में पूछने पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है. पुलिस व एसरसबी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इंटिलिजेन्स ब्यूरो को भी इसकी सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस व एसएसबी के अधिकारी पूछताछ में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार में जलमार्ग का विकास: आसान होगी सामानों की आवाजाही, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel