Bihar Crime: मोतिहारी में कुख्यात जमीन माफिया बिचारी राय एक बार फिर पुलिस के रडार पर है. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटपरिया गांव में एक जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. इस अवैध प्रयास के दौरान गांव वालों ने उसका विरोध करते हुए उसकी और उसके साथियों की जमकर पिटाई कर दी. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में उसे मुख्य आरोपी बनाया गया है.
एसपी ने घोषित किया इनाम
पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बिचारी राय की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. बिचारी राय अभी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि बिचारी राय पर रंगदारी, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट सहित कुल आठ संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं. उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि उसने जल्द आत्मसमर्पण नहीं किया तो न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उसकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी.
जमीन माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान
एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट किया कि जिले में सक्रिय सभी जमीन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अब अपराध से अर्जित संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है.

