Motihari: मधुबन (पूचं) .तेतरिया गैस गोदाम के पास मधुबन ग्रामीण बैंक लूटने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस व एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से दो कट्टा, चार जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, बाइक व स्कार्पियो जब्त की गयी है. उनकी पहचान राजेपुर थाने के मनियारपुर के शिवम कुमार उर्फ शिवांश राजपूत, तेतरिया निवासी रोहित कुमार, मोतिहारी नगर बेलिसराय के वाल्मीकि कुमार, गोविंदगंज मुड़ा गांव के पिंटू अहमद उर्फ गोपू,पीपरा भेरखिया निवासी लखींद्र सहनी उर्फ लखी के रूप में की गयी है. घटना का मास्टरमाइंड रोहुआ मान गांव का प्रिंस सहनी, पंकज सहनी व तेतरिया गांव का बृजमोहन राय भागने में सफल रहे हैं.पकड़ीदयाल के एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि मधुबन स्थित ग्रामीण बैंक को लूटने को लेकर बदमाश बुधवार को इकट्ठा हो रहे थे. सूचना पर एसटीएफ के साथ राजेपुर व मधुबन पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान शिवम कुमार उर्फ शिवांश राजपूत व रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया. प्रिंस सहनी व वाल्मीकि कुमार भागने में कामयाब रहे. दोनों की निशानदेही पर वाल्मीकि, पिंटू अहमद व लखींद्र उर्फ लखी सहनी को पकड़ा गया है. भागने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी समेत मधुबन थानाध्यक्ष संजीव मौआर,राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,एसआई दिनेश कुमार सिंह, अमर कुमार,समेत एसटीएफ पदाधिकारी पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है