सिकरहना. ढाका आदर्श नगर मोहल्ला निवासी संजीव कुमार ने मुकदमा सुलह नहीं करने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए थाना में तीन नामजद तथा पांच सात अग्यात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया है कि मोहल्ले वासी प्रभात रंजन, मोनिका कुमारी, सविता देवी पांच सात अज्ञात लोगों के साथ हरवे हथियार से लैस होकर मुझे पकड़ लिया तथा पूर्व के केश में सुलह करने को लेकर गाली गलौज करने लगा. मना किया तो धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. घायलावस्था में मेरा इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. अपर थानाध्यक्ष वंदना कुमारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है