26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: आर्मी जवान का हार्ट अटैक से हुई मौत

रतनपुर गांव के रहने वाले भारतीय सेना में तैनात जवान की बुधवार देर संध्या में जम्मू कश्मीर के उधममपुर में अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गयी.

Motihari: बंजरिया .थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले भारतीय सेना में तैनात जवान की बुधवार देर संध्या में जम्मू कश्मीर के उधममपुर में अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही मृतक के बड़े भाई आर्मी जवान अनिल सिंह उधमपुर के लिए रवाना हो गए. शुक्रवार देर रात तक जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा. रतनपुर गांव निवासी सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त ललन सिंह के छोटे पुत्र 30 वर्षीय अभिषेक राज उर्फ अरूण सिंह करीब 11 वर्ष पहले भारतीय सेना आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग एसिस्टेंट के पद पर भर्ती हुए थे. मौजूदा समय पर उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के उदमपुर में थी. बताते हैं कि जवान को करीब 20 रोज पहले पुत्र का जन्म हुई थी. जिसमें वह छुट्टी लेकर घर आया था. छुट्टी समाप्त होने के बाद वह सोमवार को घर से ड्यूटी के लिए निकला. मंगलवार को पहुंच ड्यूटी ज्वाइन किया. इसी दौरान बुधवार देर संध्या में अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा, आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फोन के जरिए जवान के परिजनों को घटना का जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. मृतक का बड़ा भाई अनिल सिंह आर्मी में झांसी में तैनात है. जानकारी मिलने के बाद वह उदमपुर के लिए रवाना हो गए. मृतक दो भाइयों में छोटा था. मृतक के एक पुत्री अभिका तीन वर्ष व एक 20 दिन का है. मां राम सिकील देवी गृहणी है. जबकि पिता सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त है. मौत की जानकारी मिलने के बाद पत्नी खुशबू सिंह तमन्ना, मां, पिता भौजाई सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel