29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: जिले के 20 हजार 870 किसानों के खाता में आयी 29.46 करोड़ रुपये

सरकार ने जिले के किसानों को बड़ी राहत दी है. बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत रबी 2023 मौसम में हुई फसल नुकसान को ले सहायता राशि का भुगतान किया है.

Motihari: मोतिहारी. सरकार ने जिले के किसानों को बड़ी राहत दी है. बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत रबी 2023 मौसम में हुयी फसल नुकसान को ले सहायता राशि का भुगतान किया है. जिसमें जिले के 20 हजार 870 किसानों लभान्वित हुए हैं. शनिवार को पटना शास्त्री नगर डीएनएस सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार द्वारा डीबीटी के माध्यम ने किसानों के बैंक खाता में राशि ट्रांसफर करने की शुरूआत की गयी. इसके तहत पूर्वी चंपारण के किसानों को कूल 29 करोड़ 46 लाख 90 हजार 66 रुपये का भुगतान किया गया है. कार्यक्रम के दौरान विभागीय मंत्री ने जिले के तुरकौलिया निवासी जगदीश भगत व गीता कुमारी, पहाड़पुर के रत्नेश कुमार, सर्वेश कुमार व पिपराकोठी के विवेक कुमार सिंह, मैरून खातुन, उर्मिला देवी को सहायता राशि का चेक भेंट किया गया. डीसीओ प्रिंस कुमार ने बताया कि गत वर्ष 2023 रबी में जिले में हुये क्षति के लिए किसानों को सरकार के द्वारा फसल सहायता राशि का भुगतान किया गया है. कहा कि राज्य सरकार की यह योजना आज किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है. जिले के विभिन्न प्रखंडों के हजारों किसानों को सहायता राशि मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel