Motihari: रक्सौल. सरकार ने आम बजट 2025-26 में रक्सौल रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर अलग-अलग मद में राशि का आवंटन किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रक्सौल जंक्शन के इंफ्रास्ट्रक्चर में विकास को लेकर कई तरह के कार्य को लेकर राशि का आवंटन किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से रक्सौल रेलवे स्टेशन के स्टेशन भवन का अपग्रेड करने के लिए कुल 19 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी है. इस राशि का प्रयोग अमृत भारत स्टेशन के तहत रक्सौल स्टेशन भवन को अपग्रेड करने में किया जाएगा. इसी प्रकार स्टेशन के बाहरी फेस को आधुनिक बनाने और यात्री सुविधा में विकास को लेकर अलग से 4 करोड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ही रक्सौल में 12 मीटर चौड़े फूट ओवरब्रिज का निर्माण रैंप के साथ किया जाएगा, इसके लिए 8 करोड़ 61 लाख रुपये का बजट दिया गया है. जबकि रक्सौल जंक्शन पर यात्री सुविधा को लेकर 4 एक्सीलेटर भी लगाए जाने की योजना है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस कार्य को लेकर 5 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि का आवंटन बजट में हुआ है. वहीं रक्सौल रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट और यात्री सुविधा के लिए भवन निर्माण सहित अन्य कार्य के लिए 11 करोड़ 73 लाख रुपये का बजट आवंटन किया गया है. इस राशि से टुमड़ीया टोला के तरफ से स्टेशन पर इंट्री के लिए नया भवन बनाया जायेगा. इन सब के बीच रक्सौल को अधिक बजट की जरूरत है ताकि रक्सौल वर्ल्ड क्लास स्टेशन बन सके.
घोषणा के अनुरूप नहीं हुआ है आवंटन
हालांकि, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रक्सौल जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की जो घोषणा स्थानीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल के द्वारा की गयी थी, उसके हिसाब से यह राशि काफी कम है. सांसद बार-बार यह दावा कर रहे है कि रक्सौल को अमृत भारत स्टेशन योजना से लगभग 180 करोड़ से अधिक की राशि मिलेगी, लेकिन बजट में ऐसा कुछ नहीं है. फिलहार, डूबते को तिनका का सहारा वाली बात है, जहां देश के कई बड़े-बड़े स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, वहीं रक्सौल के लिए अब बजट जारी किया गया है. स्थानीय लोगों की मांग है कि रक्सौल भारत-नेपाल सीमा पर बसा एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, ऐसे में इसको अधिक राशि मिलनी चाहिए. सबकी निगाहे सांसद डॉ. संजय जायसवाल पर टिकी है, इस आवंटन के बाद उनके तरफ से क्या सार्थक प्रयास होता है.गिट्टी रहित ट्रैक पर भी खर्च होगी राशि
रक्सौल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 व 2 पर गिट्टी रहित ट्रैक का कार्य संपन्न कराने को लेकर 11 करोड़ 39 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. इस राशि से दोनों प्लेटफॉर्म 1 और 2 नंबर पर 700-700 मीटर ट्रैक को गिट्टी रहित ट्रैक बनाया जायेगा. इसके अलावे रक्सौल में अतिरिक्त 20 बेड के रनिंग रूम निर्माण को लेकर 5 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि का आवंटन बजट में हुआ है. जबकि रक्सौल, सहरसा, जयनगर और समस्तीपुर में वॉटर रिसाइक्लिंग प्लांट लगाने के लिए 5 करोड़ 7 लाख रुपये की राशि का आवंटन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है