13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को आइसीडीएस कार्यालय केसरिया में पदस्थापित महिला पर्यवेक्षिका अंबालिका कुमारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

केसरिया (पूचं). विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को आइसीडीएस कार्यालय केसरिया में पदस्थापित महिला पर्यवेक्षिका अंबालिका कुमारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम ने उसके पास से चार हजार रुपये रिश्वत राशि, आवश्यक कागजात व हर आंगनबाड़ी केंद्र से वसूले जाने वाले कमीशन से संबंधित दस्तावेज बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान महिला पर्यवेक्षिका ने नवंबर माह में प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से वसूली की सूची को निगल लिया. गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने उससे आवश्यक पूछताछ की. इसके बाद सीएचसी में मेडिकल जांच कराकर उसे अपने साथ ले गयी. इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया. मामले के परिवादी बनकट माफी निवासी जनार्दन प्रसाद कुशवाहा ने दो दिसंबर को निगरानी थाने में आवेदन दिया था. उनकी पत्नी रीता कुमारी आंगनबाड़ी सेविका हैं. आरोप है कि पोषाहार मद के 13,500 रुपये के वाउचर पास कराने के एवज में महिला पर्यवेक्षिका ने चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. निगरानी डीएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की गई. इसमें आरोप सही पाया गया. इसके बाद शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई की गई. सूचक से महिला पर्यवेक्षिका अपने कार्यालय में चार हजार रुपये लेते समय रंगेहाथ पकड़ी गई. गिरफ्तार पर्यवेक्षिका के पास से बरामद कागजात की जांच की जा रही है. रिश्वत के इस खेल में और कौन-कौन शामिल हैं, इसका खुलासा अनुसंधान में साक्ष्यों के आधार पर किया जाएगा. विजिलेंस टीम में इंस्पेक्टर अनुप्रिया, एएसआइ वेरिफायर मणिकांत कुमार सिंह, एएसआइ कुमार रितेश, महिला सिपाही राजनंदनी, सविता कुमारी तथा पीटीसी रंधीर कुमार सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel