10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का हुआ आयोजन , 1 से 5 तक शिक्षकों ने लिया भाग

प्रखंड के जगन्नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरैया में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय निपुण टीएलएम मेले का आयोजन किया गया.

Motihari: चिरैया. प्रखंड के जगन्नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरैया में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय निपुण टीएलएम मेले का आयोजन किया गया. जिसमें संकुल स्तर पर चयनित वर्ग एक से पांच तक के शिक्षकों ने भाग लिया. मेला का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह ने किया.अंतिम रूप से चार शिक्षकों का चयन जिला स्तरीय निपुण टीएलएम प्रतियोगिता के लिए किया गया. जिसमें सीआरसी कपूरपकड़ी अंतर्गत जीपीएस चमही की शिक्षिका मोनिका कुमारी ने प्रथम स्थान, यूएमएस खैरवा के शिक्षक संजीव कुमार ने द्वितीय स्थान, एनपीएस मंगुराहा की शिक्षिका सुप्रिया कुमारी ने तीसरा स्थान व शिक्षक बलिराम कांत ने चौथा स्थान प्राप्त किया. मेला के सफल आयोजन को लेकर प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, उपेंद्र सहनी एवं पीबीएल के तकनीकी सदस्य प्रधान शिक्षक कार्तिक कुमार, शिक्षक अशोक कुमार पटेल, रणजीत कुमार व शंभू शंकर गोस्वामी को निर्णायक मंडल का सदस्य बनाया गया था. वहीं कार्यक्रम का संचालन जगन्नाथ उच्च विद्यालय के शिक्षक रवि कुमार ने किया. इस अवसर पर बीईओ श्री सिंह ने प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप टीएलएम(शिक्षण- अधिगम सामग्री) का उपयोग छोटे- छोटे बच्चों को बेहतर और प्रभावी ढंग से सिखाने के लिए कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel