मोतिहारी. महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के गाँधी एवं शांति अध्ययन विभाग तथा गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद के गाँधी दर्शन विभाग के बीच अकादमिक गतिविधियों, शोध उन्नयन, प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं छात्रों के विनिमय के लिए सोमवार को एक एमओयू हुआ. इस समझौता-ज्ञापन पर महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के तरफ़ प्रो सुनील महावर ने एवं गुजरात विद्यापीठ की तरफ़ से प्रो प्रेमानंद मिश्र ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो प्रसून दत्त सिंह, डॉ जुगल किशोर दाधीच, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ अम्बिकेश त्रिपाठी, डॉ उपमेश, डॉ अनुपम वर्मा एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे. समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो सुनील महावर ने बताया कि यह समझौता-ज्ञापन गाँधी अध्ययन में शोध कर रहे छात्रों के साथ-साथ प्राध्यापकों के अकादमिक उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगा. गुजरात बापू की जन्मस्थली है और चंपारण उनकी कर्मस्थली. दोनों स्थानों पर जाकर गाँधी जी से जुड़ी हुई घटनाओं का अध्ययन करने से ज़्यादा स्पष्ट और तथ्यपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. यह समझौता-ज्ञापन दोनों ही संस्थाओं के प्राध्यापकों, शोधार्थियों और छात्रों के लिए लाभकारी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है