Motihari: घोड़ासहन. प्रखंड क्षेत्र के भेलवा सर्किल स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई)सिकरहना में शैक्षणिक सत्र 2025-27 और 2025-26 नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रभारी प्राचार्य रामजी राम ने बताया कि योग्य छात्र-छात्राओं को बेहतर तकनीकी शिक्षा देने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए है.ऑनलाइन आवेदन कीअंतिम तिथि 7अप्रैल 25 निर्धारित है. अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आवेदन शुल्क ₹ 20 प्रतिमाह रखा गया है.सामान्य,पिछड़ा वर्ग,अन्य पिछड़ा।वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹ 40 प्रतिमाह है.संस्थान में विभिन्न व्यवसायों के लिए सीटें उपलब्ध है. इलेक्ट्रीशियन के 20 सीटें (अवधि 2 वर्ष), फिटर के लिए 20 सीटें (अवधि 2वर्ष),इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक में 24 सीटें (अवधि 2वर्ष), आईसीटीएसएम में 24 सीटें (अवधि 2 वर्ष),मैकेनिक डीजल में 48 सीटें (अवधि 1वर्ष),वेल्डर में 40 सीटें (अवधि 1वर्ष) है.उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्राओं को ₹ 150 प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी.संस्थान में प्लेसमेंट सेल की व्यवस्था है जो प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है