Motihari news: मोतिहारी . रामनवमी में निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. शांति और सौहार्द के साथ होली व ईद बितने के बाद प्रशासन का फोकस रामनवमी शोभा यात्रा पर टिकी है. गुरुवार को नगर थाना परिसर में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता डीएम सौरभ जोरवाल ने की. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान डीजे नहीं बजेगा. डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पूजा समिति व जनप्रतिनिधियों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व त्योहार मनाने की अपील की. रामनवमी पर निकाले जाने वाले जुलूस में डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. एएसपी सह सदर डीएसपी शिवम धाकड़ ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन पालन पूजा समिति को करना है. शांति व्यवस्था में खलल डालने आसमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी. शोभा यात्रा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. उसमे किसी तरह के घातक हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है. बैठक में डीएम व एएसपी के अलावा सदर प्रखंड के सीओ, बीडीओ, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है