12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सप्तक्रांति में मुजफ्फरपुर सरैया के युवक की मौत

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के एसी बॉगी में सफर करते एक यात्री की मौत हो गयी.

मोतिहारी. आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के एसी बॉगी में सफर करते एक यात्री की मौत हो गयी. रेलवे कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से युवक के शव को मंगलवार को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर उतारा गया. उसकी पहचान मुजफ्फरपुर सरैया थाना निवासी राजेंद्र माझी के पुत्र शत्रुघ्न कुमार के रूप में की गयी है. वह सप्तक्रांति के बी टू बॉगी के बर्थ संख्या 15 पर सफर कर रहा था. आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह व रेल थाना प्रभारी संतोष कुमार की निगरानी में मेडिकल टीम की उपस्थिति में बर्थ पर अचेत अवस्था में पड़ा मृत युवक को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर उतारा गया. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर हेड क्वार्टर के टीटीई लालू प्रसाद से संपर्क करने पर यात्री का पीएनआर नंबर 2509074593 व मोबाइल नंबर की जानकारी मिली. जिससे यात्री का सत्यापन करते हुए मोबाइल पर इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. जिसमें मृतक के पिता के द्वारा यह बताया गया कि मृतक मेरा लड़का है और वह बीमार चल रहा था. बीमार की ही अवस्था में दिल्ली से मुजफ्फरपुर का तत्काल टिकट पर घर आ रहा था. सूचना पर युवक के पिता बापूधाम मोतिहारी रेल थाना पहुंचे, जहां पिता ने बिना कोई शिकायत और पोस्टमार्टम कराए शव को ले जाने की बात कही. जिसके बाद विधि सम्मत कार्यवाही के उपरांत शव को उसके परिजन को अंतिम दाह संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया गया.रेल यात्रियों को आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करने की सलाहमोतिहारी. रेल यात्रा सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए मंगलवार को आरपीएफ टीम के द्वारा रेल यात्रियों को जागरूक किया गया. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन प्लेटफॉर्म पर गाड़ी संख्या 19038 के प्लेटफार्म संख्या 02 पर आगमन पर आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद द्वारा यात्रियों को लाउड हेलर के मध्यम से यात्रा के दौरान अपरिचित व्यक्ति से किसी भी प्रकार का खाद्य सामग्री लेकर नहीं खाने, गाड़ी के पायदान पर लटक कर यात्रा नहीं करने, अधिकृत टिकट लेकर यात्रा करने ,गाड़ियों में अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग नहीं करने, अनधिकृत रूप से रेलवे लाइन को पार नहीं करने ,चलती गाड़ियों में गाड़ियों के ऊपर पथराव नहीं करने की सलाह दी. कहा कि यात्रा के दौरान किसी समस्या के निवारण के लिए यात्री रेलवे सुरक्षा बल के हेल्पलाइन 139 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel