बनकटवा. 71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) अठमोहान कैम्प के जवानों ने मंगलवार रात गुप्त सूचना पर जाल बिछाया था कि साधु के वेश में नेपाल से भारत आने के क्रम में एक तस्कर आठ किग्रा गांजा के साथ एसएसबी जवानों के हत्थे चढ़ गया. अठमोहन कैम्प के कंपनी कमांडर विजय कुमार असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि जवानों द्वारा तस्कर को हिरासत में लेने को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए जितना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार को सूचना देने के बाद पुलिस के साथ एक टीम गठित करके तस्कर को पकड़ने के लिए सीमा स्तंभ संख्या 359/11 के समीप नाका लगाया गया. जहां रात्री के साढ़े नौ बजे नेपाल से भारत आते एक स्प्लेंडर बाइक को देखते ही टीम सतर्क हो गई और ज्योंहि बाइक नाका टीम के पास पहुंची एसएसबी के जवान ने बिजवनी निवासी 51 वर्षीय साधु नरेश दास पिता जादो लाल यादव को धर दबोचा गया. तलाशी में बाइक पर 4 किलो का दो पैकेट यानि कुल आठ किलो गांजा बरामद किया गया. उक्त गांजा एवं तस्कर को विधि सम्मत कार्यवाही हेतु जितना थाना को सुपुर्द कर दिया गया. इधर एसएसबी व स्थानीय पुलिस की लगातार कार्रवाई से अवैध गतिविधि में संलिप्त कारोबारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है.नाका टीम में एसआई संजय यादव, एसएसबी के जवान आर्यन कुमार आर्या,दीपक कुमार,पंकज यादव, सहित पुलिस के अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

