17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के मीना बाजार में अवस्थित 495 दुकानदार चिह्नित

सरकारी निर्देश के आलोक में खास महाल नीति विषय 11 के अनुरूप नये सिरे से लीज के लिए शहर स्थित मीना बाजार 495 दुकानदारों को चिन्हित किया गया है.

मोतिहारी. सरकारी निर्देश के आलोक में खास महाल नीति विषय 11 के अनुरूप नये सिरे से लीज के लिए शहर स्थित मीना बाजार 495 दुकानदारों को चिन्हित किया गया है, जो बगैर पट्टा व लीज के दुकान संचालित कर रहे है. इसको लेकर 244 दुकानदारों को नोटिश भेजा जा चुका है, ताकि वे अपने दुकान का नये सिरे से लीज करा सके. नोटिस वाले दुकानदारों में किराना, फार्चून, मिर्च मशाला, सब्जी व कपड़ा आदि दुकान है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मीना बाजार की दुकानें खास महाल (बेतिया राज) यानि सरकारी भूमि पर है, जो पुरानी कागजात व किराया के आधार पर दुकान चला रहे है. 2011 के बाद अब तक किराया भी नहीं दे सके है, जिसको ले विभाग नये सिरे से लीज के लिए नोटिश जारी किया है. नोटिश मिलने के साथ वैसे दुकानदारों में हड़कंप है जो दूसरे लीजधारक से मौखिक या स्टाम्प पर कागज बनाकर दुकान खरीद लिये है. विभाग का कहना है कि जिसके नाम से लीज है, उसका वाजिब हकदार वहीं है. किसी स्तर पर फर्जीवाड़ा नहीं चलेगा.

शहर के चार बाजारों का चल रहा सर्वे

खास महाल की जमीन पर स्थित शहर के चार बाजारों का राजस्व विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है, जिन्हें सर्वे पूरा होने के साथ नोटिस निर्गत किया जायेगा. इन बाजारों में गुदरी बाजार (द्वारदेवी चौक गली), व्यवसायिक मंडी हेनरी बाजार, गांधी नगर रमना, जानपुल आदि क्षेत्र है जो खास महाल की जमीन पर है. जानपुल में केशरे हिंद के नाला पर भी बगैर अनुमति आलिशान बिल्डिंग बना लिया गया है.

क्या है खास महाल नीति

खास महल नीति के तहत दुकानदार वाले जमीन का वैल्यूएशन निर्धारित कर सलामी की राशि ली जाएगी. इसके तहत एक डिस्मिल जमीन का आठ लाख रुपया सलामी होगा, जिसे धारित दुकानदार रकबा के अनुसार सलामी देंगे. धारित दुकानदार के कुल सलामी का पांच प्रतिशत वार्षिक किराया देना होगा. सलामी भी विभागीय प्रक्रिया के तहत ली जाएगी. लीज न कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.

सदर के पांच राजस्व कर्मियों से जवाब-तलब

मोतिहारी. सदर अंचल मोतिहारी के लापरवाह पांच राजस्व कर्मचारियों ने अपर समाहर्ता मुकेश सिन्हा ने जवाब-तलब किया है. जिनके खिलाफ दाखिल-खारिज लंबित रखने का मामला है. इनमें मदनमोहन, सोनू कुमार, मिठन कुमार, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, नीतू कुमारी के नाम शामिल है. अपर समाहर्ता ने बताया कि सदर के अलावा अन्य अंचलों में भी दाखिल-खारिज लंबित रखने वाले कर्मियों की जांच की जा रही है. लापरवाही पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहते हैं अधिकारी

खास महाल की जमीन पर विभागीय निर्देश के अनुरूप नसे सिरे से लीज किया जायेगा और किराया भी नयी नीति के तहत होगा. लीज न कराने वाले के खिलाफ विभागीय निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जाएगी. मीना बाजार के अलावा शहर के अन्य बाजारों का सर्वे अंतिम चरण मेंहै.

मुकेश कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, पूचं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel