Motihari: रक्सौल. शहर के बैंक रोड स्थित श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी़ महिला सम्मेलन के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन किरण आंखा अस्पताल के डॉ. अमर क्याल, अखिल भारतीय मारवाड़ी़ महिला सम्मेलन की अध्यक्ष सोनू काबरा, पूर्व अध्यक्षा वीणा गोयल, सचिव संगीता धानोठिया, रचना रूंगटा, सुशीला धानोठिया, सीमा अग्रवाल, शिव कुमार केशान, राजकुमार अग्रवाल, सीताराम गोयल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. शिविर में डॉ अमर क्याल एवं उनके साथ आये सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. डॉ अमर क्याल ने बताया कि हमारे नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण एवं अतिसंवेदनशील अंग है. इनकी देखभाल में किसी भी प्रकार की अनदेखी बड़े नेत्र दोष का कारण बन सकती है. इसलिए समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि आज की भाग-दौड़ एवं तनाव भरी जिंदगी में नेत्र संबंधित कई गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं. लोग अंधेपन के शिकार हो रहे हैं. यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधेपन से बचा जा सकता है. इस दौरान शिविर में तीन सौ मरीजों की जांच की गयी तथा उचित चिकित्सीय परामर्श के साथ मुफ्त दवा भी वितरित की गयी. मौके पर सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नवनीत राज पाण्डेय, अनुराधा शर्मा, शिखा रंजन, सुनीता शाह, सीमा अग्रवाल, सुमन धानोठिया, रजनीश प्रियदर्शी, सारिका अग्रवाल, रेणु रूंगटा, गुड़िया, कविता, रूबी, मनदीप, रामबाबू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है