मोतिहारी.नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई जिसमें नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत के विकास के विभिन्न मुदों पर चर्चा की गयी .निगम क्षेत्र में महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं की क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. महापौर प्रीति कुमारी ने बताया कि निगम के विकास के लिए नये वित्तीय वर्ष में करीब 240 करोड़ का बजट होंगे, जिसे अगली बैठक में पारित किया जायेगा. बरसात पूर्व निकासी के लिए एक प्लान के तहत कार्य किए जा रहे हैं. ताकि बरसात के समय जल जमाव न हो. प्रत्येक वार्ड में जल निकासी के लिए करीब सात करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे .यानी प्रत्येक वार्ड में 15 -15 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. साथ ही नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने और वार्डो में पानी निकासी की समस्या के समाधान कराने के साथ साथ अन्य कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने पर विचार किया गया. इस बैठक में उपमहापौर डा. लालबाबू प्नसाद ,नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव, उप नगर आयुक्त गुरु शरण तथा सशक्त स्थायी समिति के माननीय सदस्य संजू निषाद, रिंकू रानी विभा देवी, कल्पना रानी दास, कांति कुंवर , रधाना रानी, और जुलैखा रशीद उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है