21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Barauni: हादसे में मारे गए रेलकर्मी की मां को मिलेगा 44 लाख का मुआवजा, भाई को मिलेगी नौकरी

Barauni: बरौनी जंक्शन पर नौ नवंबर को इंजन व बफर के बीच दबने से अमर कुमार की मौत के बाद रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है.

Barauni: बरौनी जंक्शन पर नौ नवंबर को इंजन व बफर के बीच दबने से रेलकर्मी पोर्टर अमर कुमार की मौत के मामले में रेल प्रशासन ने दो रेलकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस संबंध में एरिया मैनेजर राजेश रंजन सहाय ने बताया कि घटना के समय ड्यूटी पर तैनात पोर्टर मो सुलेमान व लोको शंटर राकेश रौशन दोनों को घटना की पूरी जांच होने तक सस्पेंड कर दिया गया है. डीआरएम सोनपुर विवेक भूषण सूद के द्वारा घटना के संबंध में गठित कमेटी द्वारा घटना की जांच की जा रही है. हालांकि सस्पेंड कर्मियों ने वरीय अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए आवेदन दिया है. 

मृतक की मां को मिलेगा 44 लाख का मुआवजा

पूर्व-मध्य रेल सोनपुर मंडल परिचालन विभाग के कर्मचारी अमर कुमार की नौ नवंबर को 15204 एक्सप्रेस की शंटिंग के दौरान मौत हो गयी. उक्त मामले में डीआरएम सोनपुर विवेक भूषण सूद के निर्देशन में घटना के बाद एक घंटा के भीतर अंत्येष्टि सहायता का भुगतान सुनिश्चित किया गया. इसके साथ ही अगले दिन 10 नवंबर को कार्मिक एवं लेखा विभाग के द्वारा सभी प्रकार की देय समापक भुगतान राशि के साथ ही लम्पसम एक्स ग्रेसिया /एक्स ग्रेसिया ( डब्ल्यूसी एक्ट ) सहित कर्मचारी कल्याण निधि के माध्यम से देय सहायता राशि के रूप में विभिन्न मदों के तहत कुल रुपये 44 लाख 52 हजार रुपये का भुगतान संबंधित कर्मचारी की आश्रित विधवा मां किरण देवी को दिया जाएगा. 

भाई को मिली नौकरी

वहीं, मुख्यालय स्तर पर सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के साथ 10 नवंबर को ही मृत कर्मचारी के भाई को अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए पत्र जारी किया जाना भी सुनिश्चित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में तैनात BPSC टीचर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मेरा भाई भगवान…

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel