Bihar Vidhan Sabha: विधानसभा का सेंट्रल हॉल बुधवार को विधान मंडल के दोनों सदनों के सदस्यों से गुलजार रहा. नये सदस्यों में राज्यपाल का अभिभाषण सुनने की उत्सुकता रही. नये विधायक सेंट्रल हॉल में घुसकर कुछ देर इधर-उधर देखते रहे. फिर कहीं भी बैठ जाने की बात कंफर्म होने के बाद अपने-अपने दल के साथियों की ओर जगह लेकर बैठ गये. राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही साउंड सिस्टम में खराबी आ गयी. साउंड बॉक्स आवाज करने लगा. इस पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी व राजद की एमएलसी उर्मिला ठाकुर समेत विपक्ष के अन्य सदस्यों ने आपत्ति जतायी. साउंड बॉक्स से आ रही आवाज को बंद करवाने की बात करने लगे. इस पर मुख्यमंत्री समेत सत्ता पक्ष के अन्य सदस्यों ने उर्मिला ठाकुर को बैठ जाने को कहा. इससे पूर्व राष्ट्रगान के साथ अभिभाषण की शुरुआत हुई और इसी के साथ बैठक का समापन हुआ. यहां से विधायक विधानसभा और एमएलसी सीधे विधान परिषद चले गये.
मैं जोर से बोलूंगा तो, आवाज सुनाई देगी
साउंड सिस्टम खराब होने के बाद भी राज्यपाल का अभिभाषण जारी रहा. खराब साउंड सिस्टम पर विपक्ष के सदस्यों के ऐतराज का राज्यपाल ने भी संज्ञान लिया. राज्यपाल ने सदस्यों से शांत रहने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जोर से बोलूंगा तो आवाज सुनाई देगी.
विधानसभा अध्यक्ष ने दिए कार्रवाई के निर्देश
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक में आई खराबी को लेकर विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने विधानसभा की प्रभारी सचिव और संबंधित पदाधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने साफ निर्देश दिया है कि इस घटना के लिए जो भी कार्मिक जिम्मेदार हो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि विधानसभा से जुड़ी किसी व्यवस्था में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने निर्देश दिया है कि इस मामले की जांच 24 घंटे के भीतर होनी चाहिए और घटना के दोषी कर्मियों पर कार्रवाई से संबंधित पत्र भेजा जाना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि वह गुरुवार को भी भवन निर्माण विभाग के सचिव एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
सम्राट से कुछ कहकर मुस्कुराते रहे मुख्यमंत्री
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से कुछ कहा. इसके बाद कुछ देर तक उन दोनों के साथ मंत्री विजय चौधरी भी मुस्कुराते रहे. मुख्यमंत्री के पीछे बैठे मंत्री अशोक चौधरी भी हंसने लगे. ये सिलसिला दो से तीन बार चला. मुख्यमंत्री पत्रकार दीर्घा की तरह भी देखकर भी मुस्कुराये. कई बार हालचाल पूछने की मुद्रा में हाथ से इशारा किया.
बीच-बीच में मोबाइल से इस पल को कैद कर रहे थे विधायक
मौके पर कई विधायक इस पल को कैमरे में कैद करते नजर आये. जहानाबाद से राजद विधायक राहुल कुमार, पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह समेत कई विधायकों ने इस पल को कैमरे में कैद किया. सबसे पीछे की पंक्ति में तरारी से जदयू विधायक विशाल प्रशांत, राजद सबसे पीछे बैठे. राजद विधायक बोगो सिंह भी पीछे बैठे थे. बाद में उठकर वे आगे आ गये. नये विधायक शांत भाव-भंगिमा से अभिभाषण को सुन रहे थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पिता-पुत्री व पति-पत्नी के एक साथ बैठने का बना संयोग
एमएलसी दिलीप सिंह और उनकी विधायक बेटी कोमल सिंह बैठक में मौजूद थीं. लघु जल संसाधन मंत्री व विधान पार्षद डॉ संतोष सुमन व उनकी विधायक पत्नी दीपा कुमारी भी बैठक का हिस्सा रहीं. दिलीप सिंह व उनकी बेटी तथा संतोष सुमन और उनकी पत्नी अलग-अलग सदन की सदस्य हैं. सदन की कार्यवाही के हिस्सा के रूप में संयुक्त रूप से पिता-पुत्री व पति-पत्नी के एक साथ बैठने संयोग बना. यह अवसर यदा-कदा ही आयेगा. दीपा कुमारी अपनी मां बाराचट्टी विधायक ज्योति देवी के साथ बैठी थीं. जबकि कोमल सिंह मैथिली ठाकुर के बगल में बैठी थीं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Vidhan Sabha: RJD विधायक भाई वीरेंद्र समेत 5 विधायकों को मिली अहम जिम्मेदारी, बनाए गए अध्याशी सदस्य

