21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur: जवान ने पत्नी से कहा, ‘सोने जा रहा 11 तारीख को आऊंगा’, रूम में लगी आग और टूट गया परिवार

Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के जजुआर पश्चिमी पंचायत के रहने वाले एयरफोर्स के जवान रवि ठाकुर शहीद हो गए.

बिहार के मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के जजुआर पश्चिमी पंचायत के रहने वाले एयरफोर्स के जवान रवि ठाकुर शहीद हो गए. सोमवार को देर रात उनके शव को गांव लाया गया. मंगलवार को बेगूसराय से सिमरिया घाट पर सेना के जवानों के द्वारा सलामी दी गई और हिंदू रीति-रिवाज के साथ दाह संस्कार किया गया. बताया जा रहा है कि शहादत की रात अपनी पत्नी से उन्होंने आखिरी बार बात की थी और कहा था कि अब मैं सोने जा रहा हूं कल बात करूंगा. लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था सुबह उनका फोन तो नहीं लेकिन उनके शहादत की खबर आ गई. 

2024 12 10T183826.340
Muzaffarpur: जवान ने पत्नी से कहा, ‘सोने जा रहा 11 तारीख को आऊंगा', रूम में लगी आग और टूट गया परिवार 4

मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे रवि

रवि ठाकुर लद्दाख में एयरफोर्स के 21 विंग में तैनात थे. 7 दिसंबर की रात डयूटी के दौरान रेस्ट रूम में आग लगने से शहीद हो गए. एयर फोर्स जवान मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के जजुआर पश्चिमी पंचायत के रहने वाले थे. उनका भरण-पोषण दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में नाना के घर हुआ था. उनके पिता  मुंबई में प्राइवेट जॉब करते हैं, मां और छोटा भाई गोपाल ठाकुर भी वहीं रहते हैं.

11 दिसंबर को घर आने वाले थे

लोगों ने बताया कि रवि दो साल से लद्दाख में थे. 11 दिसंबर को वे छुट्टी पर घर आने वाले थे. उनकी तबादला हाल ही में बेंगलुरु हुई थी. वहीं, घरवालों ने बताया कि शहीद की शादी 7 साल पहले सिंघवारा की रहने वाली दीपाली झा से हुई थी. उनका तीन साल का एक बेटा भी है. पत्नी दो साल से दरभंगा के लक्ष्मीसागर मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थी.

2024 12 10T183740.323
Muzaffarpur: जवान ने पत्नी से कहा, ‘सोने जा रहा 11 तारीख को आऊंगा', रूम में लगी आग और टूट गया परिवार 5

कहते थे जब भी आएंगे, तिरंगे में आएंगे 

पति के शहीद होने की खबर जैसे ही पत्नी को मिली वह बेसुध हो गई. किसी तरह मीडिया से बात करते हुए कहा कि 7 दिसंबर की रात रवि से उनकी बात हुई. उन्होंने कहा कि अभी ड्यूटी पर हूं, अगली सुबह बात करूंगा. पति से बात होने के बाद वह सो गई. सेना के जवानों के द्वारा 8 दिसंबर को लद्दाख से फोन आया कि आपके पति रेस्ट रूम में आग लगने से शहीद हो चुके हैं. वे अक्सर कहते थे कि जब भी आएंगे, तिरंगे में आएंगे. उनका तो सपना पूरा हो गया, लेकिन मेरा सपना अधूरा रह गया. अब मुझे और मेरे बेटे को कौन देखेगा.

इसे भी पढ़ें: Begusarai: नशे में धुत होकर वरमाला के लिए पहुंचा दूल्हा, स्टेज पर गिरा, दुल्हन बोली- नहीं करूंगी शादी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel