बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के याज्ञवलक्य नगर जगवन परिसर में मंगलवार को याज्ञवल्क्य महोत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन जयशंकर झा व बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने किया. वहीं, विद्यापति कवि गोष्ठी मंच, बिस्फी की ओर से कवि गोष्ठी आयोजित हुई. मौके पर समसामयिक विषयों पर कवियों ने कविता की प्रस्तुति दी. मौके पर याज्ञवल्क्यके कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की. महोत्सव पर सत्यनारायण मुजुमदार कर्नाटक, नरसिंह मूर्ति नायक कर्नाटक डॉ. विग्नेश मिश्रा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे. महोत्सव के दौरान वर्तमान परिवेश में याज्ञवल्क्य का सिद्धांत कितना व्यवहारिक है. इस विषय पर परिचर्चा की गयी. महोत्सव कार्यक्रम में याज्ञवल्क्य मंदिर उत्थान समिति जगवन की ओर से किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष विजय कुमार यादव सहित समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है