15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : नीलाम पत्र वादों में निर्गत बॉडी वारंट व संपत्ति कुर्की मामलों का हुआ निबटारा

सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी व संबंधित थानाध्यक्षों के साथ नीलाम पत्र मामलों में निर्गत बॉडी वारंट व संपत्ति कुर्की से संबंधित मामलों का निबटारा किया गया.

मधुबनी. प्रमंडल स्तरीय राजस्व संग्रह से संबंधित समीक्षा बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में डीएम आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में शनिवार को निर्धारित तिथि के अनुसार नगर भवन में जिला स्तर के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी व संबंधित थानाध्यक्षों के साथ नीलाम पत्र मामलों में निर्गत बॉडी वारंट व संपत्ति कुर्की से संबंधित मामलों का निबटारा किया गया. नीलाम पत्र वादों में निर्गत बॉडी वारंट एवं संपत्ति कुर्की के लिए मिशन मोड में निबटारा करने के लिए जिला स्तर पर शनिवार एवं अनुमंडल स्तर पर 1 दिसंबर को तिथि निर्धारित की गयी है. इस दौरान जिला स्तर पर नगर भवन, मधुबनी में जिला स्तर के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे. वहीं्र एक दिसंबर को अनुमंडल स्तर पर मिशन मोड में कार्य करने के लिए सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र (न्यू टीपीसी भवन) जयनगर में जयनगर अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर एवं अंचल स्तर के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष तथा नगर भवन मधुबनी में सदर अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर एवं अंचल स्तर के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष, अनुमंडल सभागार कक्ष, फुलपरास में फुलपरास अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर एवं अंचल स्तर के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष, टीपीसी भवन प्रखंड, बेनीपट्टी में बेनीपट्टी अनुमंडल, प्रखंड स्तर एवं अंचल स्तर के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष तथा अनुमंडल सभागार कक्ष, झंझारपुर में झंझारपुर अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर एवं अंचल स्तर के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित रहकर मामलों का निबटारा करेंगे. जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि के अनुसार अपने अधीनस्थ नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को लंबित नीलाम पत्र वादों के निष्पादन के लिए मिशन मोड में बॉडी वारंट एवं संपत्ति कुर्की का निबटारा करेंगे. साथ ही सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को दिया कि देर शाम तक विधिवत प्रतिवेदन जिला नीलाम पत्र शाखा, मधुबनी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel