मधुबनी. बिजली विभाग शहर में बिजली व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए भीड़ भार वाले जगहों पर पुराने को हटाकर नया पोल व तार लगा रहा है. मंगलवार को शहर के कनीय अभियंता अनिल कुसुम के नेतृत्व में बिजली मिस्त्री बड़ी बाजार में तार बदलने के साथ दो लोहा के पोल को बदलने गये थे, लेकिन स्थानीय लोगों के आक्रोश के कारण मिस्त्री को वापस लौटना पड़ा. बड़ी बाजार के पवन कुमार, दिनेश प्रसाद, अरुण कुमार, केदार ठाकुर, मुकेश महतो सहित और कई लोगों ने कहा कि बड़ी बाजार में प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग आते हैं. बिजली तार इतना नीचे हो गया है कि किसी दिन टूटने पर हादसा हो सकता है. बीच बाजार में लोहा के पोल नीचे से आधा खराब हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना था कि विभाग पहले लटके हुए तार के साथ मकान में हुक लगाकर जो बिजली आपूर्ति कर रही है. उसको सही करें. उसके बाद ही कोई दूसरा काम करने देंगे. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि शहर में पहले से जिस जगह पर बिजली का पोल लगा हुआ है. उसी जगह पर पोल को लगाया जाएगा. बड़ी बाजार में सड़क के अलावा कही खाली जगह नहीं रहने के कारण नया पोल लगाने में परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

