Madhubani News : राजनगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रखंड इकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मिर्जापुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उद्देश्य युवाओं में भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव और भारतीय सभ्यता संस्कृति जागरूकता पैदा करना था. युवाओं में बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने एवं युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति के प्रति दुनिया को नया संदेश दिया. वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत है. उन्होंने युवाओं को राष्ट्र का कर्णधार बताया. कहा कि युवा चाह ले तो राष्ट्र को जितनी ऊंचाई पर ले जाना चाहे ले जा सकता है. इस अवसर पर दसवीं तक के छात्र छात्राओं के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. प्रतिभगियों के बीच पारितोषक का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम युवा प्रतिनिधि अभय प्रकाश के अगुवाई में हुई. इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य धर्मवीर शाहू, सुजीत यादव, विकाश झा, सुरेश चौधरी, प्रणव कुमार झा, रोहित झा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

