मधुबनी. विवेकानंद मिशन विद्यापीठ माधोपुर पंडौल में बच्चों ने उल्लास पूर्ण तरीके से शिक्षक दिवस मनाया. विद्यालय के सीएमडी डॉ. श्रवण पूर्वे एवं निदेशक साहिल पूर्वे ने दीप जलाकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया. इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को सर्वपल्ली राधा कृष्णन के विचार को अनुसरण करने के लिए प्रोत्साहित किया. जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया. शिक्षक की क्या दायित्व होनी चाहिए इसको भी उन्होंने रेखांकित किया. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सही मार्ग पर चलने की बात कही. बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने शिक्षकों से कुछ प्रश्न रखकर उन्हें सुनने के लिए उनके सामने प्रश्न रखें. शिक्षक को आदरपूर्वक सम्मानित करते हुए उनसे आशीर्वाद लिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

