Madhubani News : मधुबनी: सौराठ स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में 10 व 11 जनवरी को विशेष धार्मिक कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है. इसे लेकर शुक्रवार को सांसद डा. अशोक यादव के आवास पर एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य व रुपरेखा की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर मिथिला की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का प्रमुख केंद्र है. यहां आयोजित होने वाला कार्यक्रम पूरी तरह धार्मिक आस्था, परंपरा और सामाजिक समरसता को समर्पित है. यह आयोजन सोमनाथ महादेव मंदिर के एक हजार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सोमनाथ मंदिर में इसी दिन पूजा अर्चना करेंगें. उसी तर्ज पर सौराठ के सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक एवं ओम कालेश्वर मंत्र का सामूहिक जाप किया जाएगा. इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, संतों और स्थानीय नागरिकों की सहभागिता होगी. उन्होंने कहा कि मिथिला की प्राचीन धार्मिक परंपरा को सुदृढ़ करने और युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है. आयोजन को लेकर प्रशासन से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने कहा कि पार्टी संगठन की ओर से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और मंदिर परिसर में स्वच्छता, सुरक्षा तथा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह आयोजन सामाजिक सौहार्द और धार्मिक चेतना को मजबूत करने का माध्यम बनेगा. मौके पर देवेंद्र यादव, वीरेंद्र मेहता, आदित्य झा सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इस आयोजन में सांसद डा. अशोक यादव, मंत्री अरुण शंकर प्रसाद, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, पूर्व विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल सहित अन्य हिस्सा लेंगे. पंडित विश्वंभर झा सहित उनकी पूरी टीम शिरकत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

