घोघरडीहा. प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जारी सर्द पछुआ हवा ने ठंड की मार को और अधिक तीखा कर दिया है. शुक्रवार को हालात ऐसे रहे कि पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सका. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लोग ठिठुरते नजर आए. कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. ठंड और शीतलहर का सबसे अधिक असर गरीब, बुजुर्ग और बच्चों पर देखने को मिल रहा. लोग दिनभर अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे ठंड से बचाव करते नजर आए. वहीं पशुपालकों की परेशानी भी बढ़ गयी है. कड़ाके की ठंड के चलते मवेशियों को सुरक्षित रखने, चारा-पानी की व्यवस्था करने और बीमारियों से बचाने में पशुपालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. भीषण ठंड के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई जारी रहने से छोटे बच्चों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सुबह-सुबह ठंड में स्कूल जाने को मजबूर बच्चों और अभिभावकों में चिंता का माहौल है. अभिभावकों का कहना है कि लगातार ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में पठन-पाठन स्थगित किया जाना चाहिए. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों में अवकाश की घोषणा की जाए. जरूरतमंदों के लिए अलाव, कंबल वितरण और पशुओं के संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए, ताकि ठंड के इस प्रकोप से लोगों को कुछ राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

