11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News : लगातार बढ़ती ही जा रही ठंड, 24 घंटे में पांच डिग्री से अधिक गिरा पारा

इस बार ठंड लगातार विकराल होती जा रही है. तापमान में इतनी तेजी से उतराव-चढ़ाव हो रहा है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

दरभंगा. इस बार ठंड लगातार विकराल होती जा रही है. तापमान में इतनी तेजी से उतराव-चढ़ाव हो रहा है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है. हालांकि तापमान के उपर चढ़ने के बावजूद भी वह सामान्य से नीचे ही रहता है. लिहाजा इस कड़ाके की ठंड से निजात नहीं मिल पाती है. पिछले दो दिनों से पुन: शीतलहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को भीषण ठिठुरन भरी दोपहरी में भी लोगों की कंपकंपी छुड़ाती रही. घर के भीतर कंबल व रजाई के नीचे भी पांव गरम नहीं हो रहा था. मौसम के इस मिजाज को देखते हुए एहतियातन जिला के सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में पहले से आठवीं कक्षा तक के वर्ग संचालन को जिला दंडाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर अब 11 जनवरी तक के लिए स्थगित रखने का आदेश जारी कर दिया गया है. शुक्रवार की सुबह जिला से लेकर ग्रामीण इलाका घने कोहरे की चादर में खोया रहा. महज दो मीटर आगे भी साफ नहीं दिख रहा था. घने कोहरे के बीच तेज बर्फीली हवा ने लोगों को घर में कैद रखा. पूरे दिन धुंध छाया रहा. धूप नहीं निकली. इस वजह से सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी कम दिखी. बाजार में भी खामोशी पसरी रही. लोग अलाव व हीटर के सहारे ठिठुरन से राहत की कोशिश करते रहे. आलम यह है कि कड़ाके की ठंड के कारण लोग घर की कौन कहे, कंबल से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे. इस विकराल मौसम में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण के लिए कांवर यात्रा पर निकले हैं. शहर से गुजर रहे कांवरियों के जत्थे को देख लोगों के मुंह से बरबस ही जयकारे निकल परते थे. बता दें कि मिथिला से विशेषकर इस मौसम में प्रतिवर्ष घर से ही श्रद्धालु कांवर लेकर निकलते हैं. बसंत पंचमी के दिन जलार्पण कर देवाधिदेव के संग होली खेलते हैं. जिले में जारी शीतलहर एवं तापमान में गिरावट के फल स्वरुप बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ने की संभावना को लेकर एक बार फिर अगले दो दिनों के लिए शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया है. इस आशय का पत्र जिला दंडाधिकारी के आदेश पर डीइओ विद्यानंद ठाकुर ने जारी किया है. उन्होंने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री स्कूल सहित) एवं कोचिंग संस्थानों में पहली से आठवीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों को 11 जनवरी तक स्थगित करने का आदेश जारी किया है. इस अवधि में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. दरभंगा. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के 14 जनवरी तक के मौसम पूर्वानुमान में अगले एक से दो दिनों तक कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है, इसके कारण कनकनी वाली ठंड का प्रभाव जारी रहने की आशंका है. इसके बाद कोल्ड डे की स्थिति में आशिक सुधार होने की संभावना है. जबकि सुबह के समय में मध्यम कुहासा छा सकता है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 16 से 18 एवं न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि में 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बचिए हवा चल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel