मधुबनी. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय द्वारा जिला परिषद कार्यालय परिसर में 5 दिसंबर को दिव्यांगजनों के लिए विशेष नियोजन शिविर सह मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दिव्यांगजनों के नियोजन के लिए नियोजकों से अनुरोध किया गया है. उनके भी आने की संभावना है. इसके अलावा दिव्यांगजनों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे दिव्यांगजनों को उनके मांग के अनुरूप स्टडी किट उपलब्ध कराया जाएगा. यह जानकारी कार्यालय प्रभारी ने दी है. कहा है कि नियोजन कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन जरूरी है. आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बायोडाटा, फोटो साथ लाना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

