मधुबनी. इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन निर्वाची पदाधिकारी ने संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों व भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में डीआरडीए के सभागार में संपन्न किया गया. इस प्रक्रिया में प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद विधानसभावार उपलब्ध कराये गये इवीएम को रैंडमली रूप से मतदान केंद्रवार आवंटित किया जाता है. मतदान केंद्र आवंटन के बाद शेष बचे इवीएम व वीवीपैट को सुरक्षित रख लिया जाता है. सुरक्षित मशीनों का उपयोग खराब मशीनों के रिप्लेसमेंट के रूप में किया जाता है. अधिकारियों ने कहा कि द्वितीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के इवीएम मैनेजमेंट प्रणाली इएमएस पोर्टल के माध्यम से किया गया. इवीएम के दूसरे रैंडमाइजेशन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मैनुअल में उल्लेखित है, जो भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://www.eci.gov.in/evm-vvpat पर उपलब्ध है. बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के क्रम में जिले के सभी विधानसभा हरलाखी-31, बेनीपट्टी-32, खजौली-33, बाबूबरही-34, बिस्फी-35, मधुबनी-36, राजनगर-37, झंझारपुर-38, फुलपरास-39, लौकहा-40 के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी की ओर से द्वितीय रैंडमाइजेशन के दौरान निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों तथा प्रेक्षक उपस्थित रहें. द्वितीय रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के बाद, मतदान केंद्र वार आवंटित इवीएम की सूची और सुरक्षित इवीएम की सूची सभी प्रतियोगी उम्मीदवारों के साथ साझा की. ये इवीएएम मतदान दिवस पर संबंधित मतदान केंद्रों पर उपयोग में लायी जाऐंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

