Madhubani News : बेनीपट्टी. अनुमंडल के हरलाखी, मधवापुर व बेनीपट्टी प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांवों में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने भ्रमण कर क्षेत्र में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य का जायजा लिया. इस क्रम में कई किसानों से भी मिले. बताया कि सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्ति में यह बेहद ही सहायक साबित होगा. उन्होंने बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर उत्तरी, अरेर दक्षिणी, लोहा, मुरैठ, नागदह, परकौली तथा हरलाखी प्रखंड के कौआहा बरही, सोठगांव, पिपरौन, हरलाखी व मधवापुर के मुखियापट्टी एवं साहर उत्तरी सहित करीब एक दर्जन पंचायतों में पहुंच किसानों एवं संबंधित कर्मियों से बात कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मियों को कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिये. एसडीएम ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य कर रहे कर्मियों से पंचायत में किसान सलाहकार एवं राजस्व कर्मचारी द्वारा किये जा रहे फार्मर रजिस्ट्री की संपूर्ण प्रक्रिया, इ-केवाइसी, राजस्व कर्मचारी के स्तर पर कार्यरत आईडी की संख्या, किसानों को मोबलाइज करने की प्रक्रिया, प्रति घंटे किये जा रहे फार्मर रजिस्ट्रेशन की संख्या, अब तक फार्मर रजिस्ट्री कार्य संपन्न हुए किसानों की संख्या, शेष बचे हुए किसानों की संख्या, रजिस्ट्रीकरण में प्रतिनियुक्त कर्मियों का आंकड़ा और प्रगति प्रतिवेदनों की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कर्मियों से फार्मर रजिस्ट्री कार्य की पूरी प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं के संबंध में भी पूछताछ की और हर हाल में रविवार तक फार्मर रजिस्ट्री कार्य संपन्न कर लिये जाने को निर्देशित किया. इस कार्य में सभी बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों को भी निगरानी सुनिश्चित करते हुए अपने स्तर से भी कार्य कराने को निर्देशित किया गया है, ताकि ससमय कार्यों का निष्पादन हो सके. मौके पर संबंधित राजस्व व कृषि कर्मी सहित कई किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

