Madhubani News : घोघरडीहा. युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, नियोजन एवं प्रशिक्षण तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान घोघरडीहा के तत्वावधान में 12 जनवरी सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में एक दिवसीय पीएम अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा. मेले में मधुबनी जिला सहित आसपास के जिलों के आइटीआइ उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों, उद्योगों में अप्रेंटिसशिप के माध्यम से प्रशिक्षण एवं रोजगार का अवसर मिलेगा. इस दौरान भारत सरकार एवं बिहार सरकार के सहयोग से कंपनियों द्वारा उम्मीदवारों का पंजीकरण कर चयन किया जाएगा. आयोजकों के अनुसार, इस मेले का मुख्य उद्देश्य आइटीआइ प्रशिक्षणार्थियों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल के माध्यम से सरल एवं पारदर्शी तरीके से अप्रेंटिसशिप से जोड़ना है. प्रशिक्षणार्थी अपने आईटीआई रोल नंबर के जरिए पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे. जिससे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि विवरण स्वतः प्राप्त होंगे. ई-मेल और मोबाइल नंबर सत्यापन के बाद उम्मीदवार का यूनिक अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया जाएगा. इसके साथ ही प्रोफाइल एक्टिवेशन, पासवर्ड सेट करना, फोटोग्राफ एवं आईटीआई योग्यता संबंधी विवरण स्वतः अपलोड की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. मेला केंद्र पर उद्योग, प्रतिष्ठान प्रतिनिधियों और अधिक संख्या में प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि कार्यक्रम का सफल संचालन हो सके. यह मेला जिले के युवाओं के लिए कौशल विकास के साथ रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

