लदनियां. प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी विद्यालयों में छात्रों का अपार आइडी बनाने का कार्य जारी है. समाचार लिखे जाने तक लगभग 52.74 प्रतिशत छात्रों का अपार आइडी बन जाने की बात प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी अमितेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर अपार आइडी बनाने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापक को दिया गया है. साथ ही जिन छात्रों का आधार कार्ड नहीं होने की वजह से अपार आईडी नहीं बन रहा है वैसे छात्रों की सूची सभी प्रधानाध्यापक को शीघ्र बीआरसी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया हैं. जो प्रधानाध्यापक इसमें लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ सख्त विभागीय कारवाई की जाएगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

