बेनीपट्टी. विभागीय निर्देश पर एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने रविवार को क्षेत्र की 10 पीडीएस दुकान व बीएसएफसी गोदाम की जांच की. उन्होंने धकजरी पंचायत के संजय महतो, चंदन महतो, उदित झा, महिमाकांत झा की पीडीएस दुकान व प्रकाशचंद्र मिश्र के पैक्स सह पीडीएस दुकान, नगर पंचायत बेनीपट्टी के पवन पाठक, कविता देवी, रीना कुमारी, रोहित कामत, विमल चंद्र महतो और प्रखंड कार्यालय के निकट संचालित बीएसएफसी गोदाम की भी जांच की. इस दौरान एसडीएम ने दुकान खोलने व बंद करने के निर्धारित समय, उनके लाभुकों की संख्या, खाद्यान्न आवंटन की मात्रा, वितरण की स्थिति और पीडीएस गोदाम में वर्तमान में उपलब्ध खाद्यान्न की मात्रा सहित कई जानकारी हासिल की. साथ ही कई लाभुकों से बात कर मिलने वाले खाद्यान्न के समय का अंतराल व मात्रा के संबंध में भी पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पीडीएस विक्रेता ससमय लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. खाद्यान्न वितरण के दौरान लाभुकों को दिये जाने वाले खाद्यान्न की मात्रा और गुणवत्ता का भी ख्याल रखें. किसी भी लाभुकों के साथ अप्रिय व्यवहार किसी भी हाल में सहन नही किये जायेंगे. लापरवाही सामने आने पर संबंधित डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद प्रखंड कार्यालय के समीप संचालित बीएसएफसी गोदाम का जायजा लिया. एसडीएम ने सहायक गोदाम प्रबंधक को कहा कि ससमय गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न मंगाकर पीडीएस गोदाम को उपलब्ध कराने के प्रति पूरी तरह तत्पर रहें. निरीक्षण के क्रम में एमओ को भी उन्होंने निर्देशित किया. कहा कि पीडीएस दुकानों की नियमित मॉनिटरिंग करते रहें, ताकि लाभुकों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का शतप्रतिशत लाभ मिलता रहे. मौके पर एजीएम राम बालक व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन झा मौजूद थे. विभागीय निर्देश पर एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने रविवार को क्षेत्र की 10 पीडीएस दुकान व बीएसएफसी गोदाम की जांच की. उन्होंने धकजरी पंचायत के संजय महतो, चंदन महतो, उदित झा, महिमाकांत झा की पीडीएस दुकान व प्रकाशचंद्र मिश्र के पैक्स सह पीडीएस दुकान, नगर पंचायत बेनीपट्टी के पवन पाठक, कविता देवी, रीना कुमारी, रोहित कामत, विमल चंद्र महतो और प्रखंड कार्यालय के निकट संचालित बीएसएफसी गोदाम की भी जांच की. इस दौरान एसडीएम ने दुकान खोलने व बंद करने के निर्धारित समय, उनके लाभुकों की संख्या, खाद्यान्न आवंटन की मात्रा, वितरण की स्थिति और पीडीएस गोदाम में वर्तमान में उपलब्ध खाद्यान्न की मात्रा सहित कई जानकारी हासिल की. साथ ही कई लाभुकों से बात कर मिलने वाले खाद्यान्न के समय का अंतराल व मात्रा के संबंध में भी पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पीडीएस विक्रेता ससमय लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. खाद्यान्न वितरण के दौरान लाभुकों को दिये जाने वाले खाद्यान्न की मात्रा और गुणवत्ता का भी ख्याल रखें. किसी भी लाभुकों के साथ अप्रिय व्यवहार किसी भी हाल में सहन नही किये जायेंगे. लापरवाही सामने आने पर संबंधित डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद प्रखंड कार्यालय के समीप संचालित बीएसएफसी गोदाम का जायजा लिया. एसडीएम ने सहायक गोदाम प्रबंधक को कहा कि ससमय गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न मंगाकर पीडीएस गोदाम को उपलब्ध कराने के प्रति पूरी तरह तत्पर रहें. निरीक्षण के क्रम में एमओ को भी उन्होंने निर्देशित किया. कहा कि पीडीएस दुकानों की नियमित मॉनिटरिंग करते रहें, ताकि लाभुकों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का शतप्रतिशत लाभ मिलता रहे. मौके पर एजीएम राम बालक व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

